हिसार, 25 अप्रैल (निस)
सीसवाला गांव के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को गांव में स्थित इंडोवैक्स कैमिकल फैक्टरी ने गोद लिया है, जिसके तहत छात्राओं की पढाई में आने वाले सभी उपकरण व इन्फ्रास्ट्रेक्चर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी कड़ी में कंपनी द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय में कंप्यूटर लैब का निर्माण, ड्यूल डेस्क, झूले, पुस्तकालय, आर्ट एण्ड क्राफ्ट रूम, विज्ञान कक्ष व कक्षाकक्ष को विकसित करवाया गया।
इंडोवैक्स के चेयरमैन डॉ वीएस कपूर ने छात्राओं, शिक्षकों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने लड़कियों की शिक्षा को प्राथमिक के आधार पर चुना है और गांव की छात्राओं की पढाई के रास्ते में आने वाली सभी रुकावटों को कंपनी द्वारा प्रयास किया जाएगा कि दूर किया जाए।
उन्होंने शिक्षकों व छात्राओं से आह्वान किया कि कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं को लाभ उठाएं, जितने भी उपकरण कंपनी द्वारा विद्यालय को दिए गए हैं, वो रखने व सजावट के लिए नहीं, अपितु दैनिक प्रयोग में लाने के लिए हैं और शिक्षक इन उपकरणों का प्रयोग करते हुए छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा प्रदान करते हुए ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करें। उन्होंने ऐलान किया कि इस विद्यालय को कभी भी किसी भी उपकरण, इन्फ्रास्ट्रक्चर या किसी मदद की जरूरत पड़े तो बिना किसी संकोच के संदेश पहुंचा दें, हर संभव मदद की जाएगी।
मुख्याध्यापक महेन्द्र सिंह ने कंपनी, ग्रामीणों व जिला शिक्षा अधिकारियों का स्वागत किया।
कंपनी ने खर्च किये 14 लाख रुपए: राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सीसवाला को गोद लेने के बाद सर्वप्रथम इंडोवैक्स कंपनी ने साढे 9 लाख रुपए की लागत से कंम्यूटर लैब, एक लाख रुपए साईंस लैब, 91 हजार रुपए ऑर्ट एण्ड क्राफ्ट लैब, एक लाख रुपए ड्यूल डेक्स, 37 हजार रुपए के झूले व लगभत 80 हजार रुपए अन्य उपकरणों पर खर्च किए। आने वाले समय में आरओ सहित ठण्डे पानी की व्यवस्था भी कंपनी द्वारा की जाएगी। उद्घाटन समारोह में पहुंचे डीईईओ धनपत राम ने छात्राओं से आह्वान किया कि प्रतिदिन कम से कम पांच नए शब्द सीखें, इस व्यवस्था के तहत 10वीं पास करते-करते अंग्रेजी आपके लिए सबसे आसान विषय बन जाएगा।