आयरन लेडी थीं इंदिरा गांधी : गंगवा
बरवाला, 31 अक्तूबर (निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बरवाला हलका से पार्टी के प्रत्याशी रहे भूपेंद्र गंगवा के नेतृत्व में पार्टी वर्करों ने न्यू बस स्टैंड के पास इंटक ऑफिस में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई। इस दौरान उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया व उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया। भूपेंद्र गंगवा ने कहा कि इंदिरा में गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी।
पूरे विश्व में उनकी पहचान एक आयरन लेडी की थी।
इसी प्रकार बिना किसी जंग के सरदार पटेल जैसी महान हस्ती ने 562 रियासतों का भारत संघ में विलय कराया था। इस अवसर पर रोहतास ग्रोवर, जोरा सिंह, वजीर सिंह, दर्शन सिंह, रमेश गोयल, विनोद डोंगर, रमेश कुमार ई.रिक्शा यूनियन प्रधान, पवन मित्तल, विनोद बंसल, सुरेश यादव, राधेश्याम, मास्टर भलेराम, ईश्वर मलिक, प्यारेलाल मौजूद रहे।
