कोहिनूर एकेडमी टटियाना में भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम
टटियाणा स्थित कोहिनूर इंटरनेशनल एकेडमी में गत सप्ताह से भारतीय भाषा उत्सव-2025 जोश और उत्साह से मनाया जा रहा है, जिसका थीम भाषाएं अनेक, भाव एक है। इसके अंतर्गत एकेडमी के प्रांगण में प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिन में क्रमानुसार भाषा वृक्ष व धरोहर की दीवार, विविध भाषानुसार काव्य व संगीत, भाषाओं का मेला व पोडकास्ट, लोक वाक्यों की एकता और भाषा मित्र संगम, भाषा बंधु पत्र व बहुभाषी कहानी श्रृखंला, टंग ट्विस्ट द्वारा भाषाओं का ज्ञान, रंग मंच द्वारा भाषाओं का मेला आदि शामिल हैं। सभी कार्यक्रमों में एकेडमी के बच्चों व अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भारतीय भाषाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए विभिन्न भाषाओं के प्रति अपनी जिज्ञासा शांत की। एकेडमी की प्रधानाचार्या कंवलजीत कौर बाजवा और चेयरपर्सन डॉ. सुखविंदर कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को भारतीय भाषाओं की विविधता से अवगत करवाना तथा आत्मसात करना था।
