मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंडियन हाइट्स स्कूल ने एसओएफ मैथमेटिक्स में जीते 21 गोल्ड

गुहला चीका (निस) : दि इंडियन हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल चीका के विद्यार्थियों ने मैथमेटिक्स ओलंपियाड में 21 गोल्ड मेडल प्राप्त किये। स्कूल कोऑर्डिनटर अंकित गोयल ने बताया कि दिसंबर माह में मैथमेटिक्स ओलंपियाड में विद्यालय के छात्र आदित गोयल, आरुष...
गुहला में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करतीं प्रधानाचार्या हरप्रीत कौर। -निस
Advertisement

गुहला चीका (निस) : दि इंडियन हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल चीका के विद्यार्थियों ने मैथमेटिक्स ओलंपियाड में 21 गोल्ड मेडल प्राप्त किये। स्कूल कोऑर्डिनटर अंकित गोयल ने बताया कि दिसंबर माह में मैथमेटिक्स ओलंपियाड में विद्यालय के छात्र आदित गोयल, आरुष जिंदल, धृति शर्मा, जश्नप्रीत कौर, कियारा, यशिका गर्ग, आदविक गोयल, उर्वशी सिंहमार, नवरीत कौर, निविध गोयल, मनवीर पूनियां, मेहान शर्मा, ताशी गोयल, विश्वास बंसल, जश्न सीड़ा, नैतिक, मुकुल भारद्वाज, मनन सिंगला, यशदीप, कविश गोयल व धैर्य गोयल ने गोल्ड मेडल जीते हैं। छात्र निविध गोयल, ताशी गोयल, विश्वास बंसल, मनन सिंगला व धैर्य गोयल को एसओएफ के अगले स्तर की परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। आज स्कूल प्रधानाचार्या हरप्रीत कौर विजेता छात्रों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement

Related News

Show comments