ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

साइंस ओलंपियाड में इंडियन हाइट्स स्कूल को 13 गोल्ड

गुहला चीका (निस) एसओएफ साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित साइंस ओलंपियाड इंग्लिश प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दि इंडियन हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को 13 गोल्ड मेडल प्राप्त हुए हैं। इंग्लिश ओलंपियाड स्कूल कोऑर्डिनटर व स्कूल प्रिंसिपल हरप्रीत कौर...
गुहला में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते स्कूल प्रधानाचार्या हरप्रीत कौर। -निस
Advertisement

गुहला चीका (निस)

एसओएफ साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित साइंस ओलंपियाड इंग्लिश प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दि इंडियन हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को 13 गोल्ड मेडल प्राप्त हुए हैं। इंग्लिश ओलंपियाड स्कूल कोऑर्डिनटर व स्कूल प्रिंसिपल हरप्रीत कौर ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में किया गया था, जिसमें विद्यालय के आदित गोयल, आरुष जिन्दल, गुरमेहर जोसन, आद्विक गोयल, एकनूर निरमान, अरनव नागपाल, कृष, नैतिक, लवप्रीत निरमान, हरप्रीत सिंह, जैसमीन कौर, खुशी देवी व तनिश काजल ने गोल्ड मेडल व प्रशंसा पत्र प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्र तनीष काजल को एसओएफ के अगले स्तर की परीक्षा के लिए चयन हुआ है। स्कूल प्रधानाचार्या हरप्रीत कौर ने छात्रों को उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Advertisement