ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने दिखाया पराक्रम : सतपाल जांबा

विधायक ने गांव बाकल में स्कूली बच्चों में वितरित की वर्दी
कैथल के बाकल में बच्चों को वर्दी बांटते विधायक सतपाल जांबा व सरपंच नरेंद्र कुमार।  -हप्र
Advertisement

कैथल, 8 मई (हप्र)

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से अपना पराक्रम दिखाया और आतंकियों व उनके ठिकानों को ध्वस्त करके एक सराहनीय कार्य किया है। अब भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारतीय सेना कितनी मजबूत है और वह हर स्थिति में अपना दमखम बेहतरीन तरीके से दिखाने में सक्षम है। सतपाल ने कहा कि पहलगाम में हमारी बेटियों की मांग का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकी हमले के जवाब में इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखा गया। विधायक सतपाल जांबा ने इस कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद किया।  विधायक सतपाल जांबा ने बृहस्पतिवार को गांव बाकल के राजकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को विद्यालय यूनिफॉर्म वितरित की। इस दौरान सरपंच नरेंद्र कुमार भी माजूद रहे। स्कूल के प्रिंसिपल ज्ञान सिंह ने कहा कि यह पहल हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और समानता की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक छोटा सा कदम है। हमारा प्रयास हमेशा यही रहेगा कि क्षेत्र के प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा, सुविधाएं और अवसर मिले ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार कर सकें।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news

Related News