भारत पोलियो मुक्त लेकिन टूटे न सुरक्षा चक्र : मूलचंद शर्मा
बल्लभगढ़, 10 दिसंबर (निस) परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को पोलियो मुक्त अभियान के तहत नन्हे बच्चों को पोलियो ड्रॉप की दो बूंद खुराक पिलाकर शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त लेकिन...
बल्लभगढ़, 10 दिसंबर (निस)
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को पोलियो मुक्त अभियान के तहत नन्हे बच्चों को पोलियो ड्रॉप की दो बूंद खुराक पिलाकर शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त लेकिन सुरक्षा चक्र टूट न जाए इसलिए भारत सरकार के इस अभियान में नन्हे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। परिवहन मंत्री शर्मा ने बल्लबगढ़ के सरकारी अस्पताल और सेक्टर-3 के एफआरयू, सरकारी अस्पताल पहुंचकर अभियान की शुरुआत कराई गई है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा जिला में आज 0 से 5 साल तक आयु के बच्चों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रविवार को स्वस्थ विभाग द्वारा जिला में पोलियो ड्राप्स अभियान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जीरो से 5 साल के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। सीएमओ डाक्टर विनय गुप्ता ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाना सुनिश्चित की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता ने कहा कि जिला में घुमन्तु जातियों के हाई रिस्क क्षेत्र है। 1767 साइटें जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित की गई थी, वहां पर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाना सुनिश्चित की गई।