Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भारत हर क्षेत्र में उन्नति के पथ की ओर अग्रसर : कार्तिकेय शर्मा

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में रक्तदान शिविर आयोजित, कई को इलाज के लिए दी राशि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में बुधवार को एक लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड सौंपते राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा।-हप्र
Advertisement

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की नींव को मजबूत एवं सशक्त करने का काम किया जा रहा है। पिछले 11 वर्षों से भारत हर क्षेत्र में उन्नति के पथ की ओर अग्रसर है। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, जिससे देश आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहा है। वह आज सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर पंचायत भवन में आयोजित 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' के तहत कार्यक्रम को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उनके साथ मेयर शैलजा सचदेवा वfशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं।

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ दीपशिखा प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित भी किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि जब भी इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित के लिए किए कार्यों को स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। वह देश को मजबूत करने के लिए निरंतरता में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है उस संकल्प को हम सबको मिलकर पूरा करना है। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 10 लाभार्थियों को तथा आरबीएस के तहत एक बच्चे को 6 लाख रुपये की राशि का चेक भी इलाज के लिए वितरित किया। बच्चे का पीजीआई में इलाज किया जा रहा है।

इस अवसर पर मेयर शैलजा सचदेवा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता व विकसित भारत की जो परिकल्पना की है, उसको हमें मिलकर पूरा करना है। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी अनुभव अग्रवाल ने भी मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा राकेश सहल व पीएमओ रेणु बेरी ने मुख्यातिथि व वशिष्ठ अतिथि को पुष्प गुच्छ व शाल भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसडीएम दर्शन कुमार, अनेक चिकित्सा अधिकारी, एडवोकेट संदीप सचदेवा, विशाल राणा, राज कुमार गुप्ता, संजय लाकड़ा, वेद प्रकाश कौशिक के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×