भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम : सुभाष बराला
फतेहाबाद, 17 मई (हप्र)
तिरंगा यात्रा का मकसद देश के शहीदों, पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि और सशस्त्र सेनाओं द्वारा दिखाए शौर्य को सेल्यूट करने व उनके हौसलों को बुलंद करने के लिए निकाली जा रही है। यह बात शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कही। मौके पर चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा, वेद फुलां, रविंद्र बलियाला भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, पूर्व विधायक दुड़ाराम, जिला प्रभारी सुरेंद्र आर्य, नगर परिषद प्रधान राजिंद्र खींची मौजूद रहे। शनिवार को शहर में तिरंगा यात्रा जवाहर चौक से लाल बती चौक तक निकाली गई।
सुभाष बराला ने कहा कि तिरंगा यात्रा प्रदेश में पूरे जोश के साथ निकाली जा रही है और समाज के हर वर्ग के लोग, संत व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि इकट्ठे होकर न केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प ले रहे हैं, बल्कि जो आतंकवादियों का साथ देते हैं, उनको बेनकाब करने का भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की नीति स्पष्ट है कि भारत पहले छेड़ता नहीं और अगर कोई भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो फिर उसे उसी की भाषा में करारा जवाब दिया जाता है। भारतीय जल, थल और वायु सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को कुछ ही घंटे में नेस्तनाबूद कर अपना पराक्रम दिखाया।
स्थानीय जवाहर चौक पर जनसभा आयोजित
जवाहर चौक पर जनसभा में बराला ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला यह नया भारत अब आतंकी गतिविधियों को एक प्रतिशत भी नहीं सहेगा। आज भारतीय सेनाएं हर मोर्चे पर अपने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशक्त हैं। पहलगाम में निंदनीय और कायरानापूर्ण आतंकी हमला करवाकर पाकिस्तान ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ, इसे स्थगित किया गया है।