Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मोदी के शासन में भारत बना बड़ी सैन्य ताकत

नारनौल, 5 जुलाई (निस) जनपद के गांव खैरोली में शहीद शौर्य चक्र विजेता कृष्ण कुमार की 11वीं पुण्यतिथि पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख राकेश कुमार सहित अन्य...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल के गांव खैरोली में बुधवार को पुण्यतिथि पर शहीद कृष्ण कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते रामबिलास शर्मा। -निस
Advertisement

नारनौल, 5 जुलाई (निस)

जनपद के गांव खैरोली में शहीद शौर्य चक्र विजेता कृष्ण कुमार की 11वीं पुण्यतिथि पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि शहीद कृष्ण कुमार के बलिदान को भूलाया नहीं जा सकता। अपनी जान की चिंता न करते हुए लोगों के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिए। शहीदों की बदौलत ही हम अमन से रह रहे हैं।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेनाओं को विश्व की सबसे बड़ी सेनाओं में माना जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत विश्व में एक बहुत बड़ी सैन्य ताकत बनकर उभरा है, यही कारण है कि आज हमारा पड़ोसी देश हमारी ताकत को देखकर घबराता है। उन्होंने कहा कि धन्य है शहीद के माता-पिता जिन्होंने एक बहादुर बेटे को जन्म दिया। शहीद कृष्ण कुमार का पैतृक घर खैरोली गांव है। बचपन से ही गांव में रहकर गांव से पढ़ाई करते थे। इनका युवा जीवन संघर्षपूर्ण रहा। पूर्व मंत्री ने गांव में सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की है। इस मौके पर चौ.धर्मपाल सिंह, चिरंजीलाल, धर्मपाल, सरपंच सतबीर, नांगल सिरोही सरपंच गोकलचंद व शीशराम मौजूद रहे। कृष्ण कुमार भारतीय सेना की प्रथम गार्ड में कामटीं सेंटर में कार्यरत थे और शांति सेना में भारतीय सेना की तरफ से कांगो में गये थे। 5 जुलाई 2012 को उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में वे शहीद हो गये थे। दो गोलियां लगने के बावजूद वे उग्रवादियों को मार गिराने में सफल रहे थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×