Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

देश में नफरत का जहर घोलना चाहता है इंडिया गठबंधन : विज

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 4 मई हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा - ये इंडी गठबंधन योजनाबद्ध तरीके से नफरत का जहर देश में घोलना चाहता है। कभी किसी प्रकार से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 4 मई

Advertisement

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा - ये इंडी गठबंधन योजनाबद्ध तरीके से नफरत का जहर देश में घोलना चाहता है। कभी किसी प्रकार से तो कभी किसी प्रकार से, ये ऐसी बातें करके देश की अमन शांति को बिगाड़ना चाहते हैं। मीडिया से बातचीत में विज ने टीएमसी के एक विधायक के उस बयान पर भी कड़ा हमला बोला है, जिसमें हिंदुओं को गंगा में बहाने की बात कही है।

शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा, यह गठबंधन इस तरह की बातें कर देश का अमन-चैन खराब करना चाहता है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी के न्याय-पत्र को लेकर दावा किया है कि कांग्रेस 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को बढ़ाएगी। चूंकि एससी-एसटी और पिछड़े वर्गों को पूरा अधिकार मिलना जरूरी है। इस पर विज ने तंज कसते हुए कहा - क्या 20-25 लोगों के साथ लोकसभा में कोई प्रस्ताव पास किया जा सकता है। चूंकि इससे अधिक इनके सांसद चुने नहीं जाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के ‘डरो मत’ तंज का जवाब दिया और राहुल गांधी के रायबरेली नामांकन पर टिप्पणी की और कहा कि ‘पीएम खुद वाराणसी भाग गए हैं’। इस पर विज ने कहा कि भागता वह है जो छोड़ कर भागे।

मोदी तो पहली बार भी वाराणसी से ही लड़े थे। शायद, खड़गे जी को इसका ज्ञान नहीं है। राहुल गांधी ने रायबरेली में नामांकन के बाद कहा है कि मां ने बड़े भरोसे से सौंपी है, मुझे परिवार की कर्मभूमि। इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा - राजनीति वो चीज है जो बड़े-बड़ों की अक्ल ठिकाने लगा देती है।

आज से पहले राहुल गांधी को कभी रायबरेली याद नहीं आई। विज ने कहा कि राहुल गांधी ने लोगों को गुमराह करने में पीएचडी की हुई है।

अमेठी में अपनी हार दिखी तो राहुल गांधी ने यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं जुटाई। हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम यानी ओपीएस को लेकर विज ने कहा कि ओपीएस देने की बात कही कही है, दिया तो नहीं। वहां की सरकार से तनख्वाह तो दी नहीं जा रही। बाढ़ में सड़कें टूटी वो तो ठीक की नहीं जा रही है। विज ने कहा कि कहने से कुछ नहीं होता, करने से होता है।

Advertisement
×