Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद कोर्ट के कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ निगलकर दी जान, मौत

Jind court employee swallows poison, dies

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

जींद, 3 अप्रैल (हप्र) : जिला कोर्ट में प्रोसेस सर्वर के पद पर कार्यरत खरकरामजी गांव के राजेश नामक एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले प्रोसेस सर्वर ने मोबाइल में वीडियो बनाई है। इसमें एक डीएसपी सहित तीन पुलिस कर्मियों पर कोर्ट से कागजात निकालने व झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर परेशान करने का आरोप लगाया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर मृतक के परिवार के लोग बृहस्पतिवार को एसपी राजेश कुमार से मिले। एसपी ने मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया।

जहरीला पदार्थ निगलने से पहले लिखा सुसाइड नोट, तीन लोगों पर लगाये आरोप

खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो, गांव खरकरामजी निवासी राजेश ने सुसाइड के समय बनाए अपने वायरल वीडियो में कहा है कि उसने जहर खा लिया है। वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस कर्मचारी नरेश, उसका पुलिस से बर्खास्त साला गांव निडानी निवासी महावीर ने षड्यंत्र रच कर उसे फंसाया है। डीएसपी जितेंद्र उन्हें बहका रहा है। वीडियो में वह चारों के नाम दोहरा रहा है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि राजेश को उल्टियां होने लगी और उसकी तबियत बिगड़ रही है। करीब एक मिनट 27 सेकेंड की वीडियो में राजेश ने डीएसपी समेत चार लोगों पर आरोप लगाए हैं।

Advertisement

ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग

राजेश की तबीयत बिगड़ने पर उसे जींद के सिविल अस्पताल में ले जाया गया था। यहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था। बुधवार रात को राजेश की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को खरकरामजी गांव के लोग एसपी राजेश कुमार से मिले और कार्रवाई की मांग की। मृतक के भाई अशोक ने बताया कि उसके भाई को साजिश के तहत फंसा कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है। इस षड़यंत्र में चार पुलिस वालों के भी नाम दिए गए हैं। जब तक उसके भाई को न्याय नहीं मिलता, तब तक वह मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

जहरीला पदार्थ निगलने से मौत के मामले में केस दर्ज

डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि कोर्ट कर्मी द्वारा सुसाइड किए जाने पर मृतक के भाई द्वारा सदर थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Advertisement
×