फसलों के दाम बढ़ाने से किसानों की आय में होगी वृद्धि : रामकुमार कश्यप
किसानों ने विधायक को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित, जताया आभार
इन्द्री के विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कल्याणकारी नीतियों को लागू करने का काम कर रही है। स्थानीय विश्राम गृह में किसानों द्वारा विधायक को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और मुंह मीठा करवाकर आभार जताया गया।
पत्रकारों से बातचीत में विधायक कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों की फसलों के दामों में वृद्धि करने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है और आने वाले समय में किसानों की आय में और अधिक वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गन्ने के दामों में प्रति किंवटल 15 रुपए, गेहूं में 160 रुपए व सरसों के रेट में 250 रुपयों की बढ़ोतरी की गई है। इसके अतिरिक्त कई ओर फसलों के दामों में भी वृद्धि की गई है। सरकार द्वारा फसलों को एमएसपी रेटों पर खरीदा जा रहा है।
इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन महिन्द्र पंजोखरा ने फसलों के दामों में बढ़ोतरी करने पर सरकार का आभार जताया और कहा कि सरकार किसानों की आय को बढ़ाने का काम कर रही है।

