ठंडक बढ़ी, फसलों के लिए फायदेमंद
जगाधरी (निस) : जगाधरी व आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार को अलसुबह कुछ देर के लिए हुई बरसात से ठंडक बढ़ा दी। सुबह करीब तीन बजे जगाधरी, बूडिया, खारवन, फतेहपुर, कनालसी, परवालो, दड़वा, जडोदा, भेडथल आदि इलाकों में कुछ देर...
Advertisement
जगाधरी (निस) : जगाधरी व आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार को अलसुबह कुछ देर के लिए हुई बरसात से ठंडक बढ़ा दी। सुबह करीब तीन बजे जगाधरी, बूडिया, खारवन, फतेहपुर, कनालसी, परवालो, दड़वा, जडोदा, भेडथल आदि इलाकों में कुछ देर लिए बरसात हुई। इसके बाद सारा दिन आसमान में बरसात के बादल छाये रहे। दिन में भी ठिठुरन बनी रही। लोग गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकले। बृहस्पतिवार शाम को फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई थी।
कृषि विभाग के पौध संरक्षण अधिकारी डा. सतीश कुमार का कहना है कि बरसात का अब सभी फसलों को फायदा है, लेकिन साथ में तेज हवा चली तो नुकसान भी होगा। उनका कहना है कि किसानों दो-तीन दिन फसलों को पानी न दें। डा. सतीश का कहना है कि अभी दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। उनका कहना है कि बरसात से प्रदूषण भी कम होगा। इसका भी फसलों को फायदा है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

