गन्ने के भाव में कम से कम 50 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि करें : देवेंद्र सिंह
भाजपा सरकार किसानी को खत्म करने की सोच के साथ काम कर रही है। किसानों के हितों से इस सरकार को कोई सरोकार नहीं है। यह शब्द कांग्रेस के जिला शहरी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को जगाधरी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि गन्ने के रेट में की गई बढ़ोतरी किसानों के साथ भद्दा मजाक है। 15 रुपये की वृद्धि नाकाफी है। उन्होंने कहा कि गन्ने के भाव में कम से कम प्रति क्विंटल पचास रुपये की बढ़ोतरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार बहुत ज्यादा बरसात व बाढ़ फसलों विशेषकर धान की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है। पैदावार पचास फीसदी तक कम हुई है। देवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को प्रभावित किसानों के फसली ऋण व ट्यूबवैलों के बिल माफ करने चाहिए। उन्होंने कहा कि धान की फसल को लेकर मुख्यमंत्री को 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल के वादे को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडियों में काट के नाम पर लूटा जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन मोहन जयरामपुर, रवीन्द्र बबलू, पवन वालिया, मंजीत सिंह मन्नी, गुरमेल सिंह आदि भी मौजूद रहे।
