मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफेदा पॉपलर पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

जगाधरी,19 जुलाई (निस) गिरते भू-जल स्तर की समस्या से निपटने के लिए सरकार कई जतन कर रही है। इसे लेकर जहां धान की सीधी बिजाई (डीएसआर) को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं मेरा पानी -मेरी विरासत स्कीम के तहत...
Advertisement

जगाधरी,19 जुलाई (निस)

गिरते भू-जल स्तर की समस्या से निपटने के लिए सरकार कई जतन कर रही है। इसे लेकर जहां धान की सीधी बिजाई (डीएसआर) को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं मेरा पानी -मेरी विरासत स्कीम के तहत सफेदा-पॉपलर उगाने वाले किसानों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले में किसान प्रति एकड़ पर सात हजार रूपये की राशि ले सकेंगे। वहीं योजना के तहत पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। यह पंजीकरण कृषि विभाग के पोर्टल पर होगा। इस बार कृषि विभाग के पास 12286 एकड़ का योजना के तहत पॉपलर -सफेदा की फसल का टारगेट है। जगाधरी, छछरौली, यमुनानगर, बिलासपुर, साढौरा, बूडिया, प्रतापनगर, जठलाना आदि इलाके में 90 प्रतिशत किसान पॉपलर की फसल कम ज्यादा लगाते हैं। इसी तरह काफी किसान सफेदा भी लगाते हैं। काफी किसान तो सिर्फ अपने खाने के अनाज के लिए ही फसल बिजाई करते हैं, बाकी की जमीन में पॉपलर लगाते हैं। पोपलर का दाम बहुत तेजी पर होने के कारण इस बार इसका रकबा काफी बढ़ा है। घाड़ क्षेत्र में सफेदा की लकड़ी काफी किसानों द्वारा लगाई जाती है। मेरा पानी-मेरी विरासत में योजना में सरकार ने पॉपलर व सफेदे की फसल को भी लिया है।

Advertisement

फिजिकल वैरीफिकेशन के बाद मिलेगी रकम

कृषि विभाग के एसडीओ डाॅ. राकेश पोरिया ने बताया कि योजना का लाभ पात्र किसान को फसल लगाने के पहले साल ही मिलेगा। जिले में 12286 एकड़ पर योजना का लाभ मिलेगा। 31 जुलाई तक किसान पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकेंगे। अब तक बड़ी संख्या में किसान पंजीकरण करवा चुके हैं। टीम फिजिकल वैरीफिकेशन करेगी। पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही पात्र किसानों के खातों में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी।

Advertisement
Tags :
पॉपलरप्रोत्साहनमिलेगीसफेदा,
Show comments