श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत प्रबंध समिति के कार्यालय का शुभारम्भ
कुरुक्षेत्र, 27 जनवरी (हप्र)
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत प्रबंध समिति के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन मुख्यातिथि के तौर पर स्वामी चिरंजीपुरी महाराज अध्यक्ष ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र द्वारा एवं संस्था के प्रधान सत्यप्रकाश गुप्ता अध्यक्षता में किया गया। स्वामी चिरंजी पुरी संस्था की प्रबंध समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह संस्था समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहती है। संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि वह समाज हित में कार्य करते हैं और करते रहेंगे। उन्होंने घोषणा की कि समाज की 26 साल से 60 तक की विधवा महिलाओं को 2100 रुपये प्रत्येक माह विधवा पेंशन देने की शुरुआत करेंगे। इस कार्य के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल, सह-सचिव दीपक सिंगला, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार मित्तल, अशोक गर्ग, अंशुल बंसल, अश्वनी जिन्दल, भरत लाल, राजेश्वर गोयल व संस्था के अन्य सदस्य मंगतराम जिन्दल, वीरभान मित्तल, धर्मपाल सिंगला, डाॅ. एचसी बंसल, विपिन जिन्दल, महेन्द्र सिंगला, राजेन्द्र सिंघल, मुरारी लाल अग्रवाल, रमेश सिंघल, सचिन गुप्ता, रवि अग्रवाल, जगमोहन गोयल, नरेश मित्तल, अशोक गुप्ता, प्रवेश गर्ग, राजेश सिंगला, योगेश गर्ग, राजीव सिंगला, मुनीष मित्तल, कमल गर्ग, पंकज गर्ग, तरुण सिंगला इत्यादि मौजूद रहे।