नवनिर्मित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन
जीएमएस खानपुर स्कूल में नवनिर्मित सुसज्जित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। डीडीओ हरपाल सिंह, स्कूल इंचार्ज रेखा देवी ने एसएमसी प्रधान प्रीति ओर समाज सेवक सुभाष प्लंबर द्वारा गांव में कंप्यूटर लैब बनाने की मुहिम चलाई गई। स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों की मदद के सामूहिक योगदान से एक नवनिर्मित सुज्जित कंप्यूटर लैब बन कर तैयार हुई। इस प्रयोगशाला के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि रामकुमार नंबरदार और ग्राम पंचायत प्रतिनिधि सोनू सैनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीओ हरपाल सिंह व इंचार्ज रेखा देवी ने की। बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। नंबरदार ने कंप्यूटर लैब का रिबन काटकर उद्घाटन किया। कंप्यूटर लैब के उद्घाटन पर बच्चों द्वारा रंगारंग कायक्रम प्रस्तुत किए गए। रंगारंग कार्यक्रम में सोलो डांस, ग्रुप डांस, देश भक्ति गीत ओर पंजाबी गीत गाकर सभी ग्रामीणों का मन मोहा। हरपाल सिंह ने सभी गांव वासियों को कंप्यूटर लैब बनने पर बधाई दी और उनके अतुल्य सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि रामकुमार नंबरदार ने इस कार्य को सराहनीय बताया और उन्होंने स्कूल की विशिष्ट उपलब्धियां के लिए पूरे स्टाफ को बधाई दी। स्कूल संचालिका रेखा देवी ने कंप्यूटर लैब के बनने पर एसएमसी कमेटी और ग्रामीणों को बधाई दी। इस मौके पर एमएमसी प्रधान प्रीति देवी, सुभाष प्लंबर और समस्त एसएमसी सदस्यों को लैब में दिए योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डीडीओ हरपाल सिंह, स्कूल संचालिका रेखा देवी, एसएमसी प्रधान प्रीति ओर सुभाष प्लंबर द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।