Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रजापति धर्मशाला कार्यालय का उद्घाटन

आज प्रजापति धर्मशाला नरवाना में दक्ष समाज के लोगों की बड़ी मीटिंग हुई। प्रजापति धर्मशाला के कार्यालय का उद्घाटन सुबह 10:15 बजे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले सिंह नंबरदार हमीरगढ़ ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में प्रजापति धर्मशाला कार्यालय उद्घाटन पर मुख्यातिथि जिले सिंह नंबरदार हमीरगढ़ का स्वागत करते आयोजक।-निस
Advertisement

आज प्रजापति धर्मशाला नरवाना में दक्ष समाज के लोगों की बड़ी मीटिंग हुई। प्रजापति धर्मशाला के कार्यालय का उद्घाटन सुबह 10:15 बजे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले सिंह नंबरदार हमीरगढ़ ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर सूरजभान प्रधान कुमार धर्मशाला उकलाना ने की। सभी लोगों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया और समाज के जितने भी लोग थे, उन्हें फूल माला व पटका पहनाकर मान-सम्मान बढ़ाया। पुरानी कमेटी को भंग करके नई कमेटी बनाई गई और सर्वसम्मति से नये पदाधिकारी को शपथ दिलवाई, जिसमें प्रजापति समाज के लोगों ने सुबे सिंह खोवाल को प्रधान, उप प्रधान नरेश गुरुसर, सचिन रघुवीर सिंह, सहसचिव सतपाल सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रामेश्वर दास, उपकोषाध्यक्ष बलबीर सिंह, ऑडिटर वेद कोच, संगठन कर्ता, राजमल मिस्त्री, वेद मिस्त्री लोन, राजेंद्र, धर्मपाल, राकेश, देवा सिंह, सुभाष, सतपाल नारायणगढ़,कुलदीप, हरदेव सिंह, लेहना सिंह, कुलदीप सून्दरपुर, मुख्य सलाहकार मांगेराम बेनीवाल, मास्टर सूरजभान, असीम राणा, कृष्ण कोयल, गजराज रतन मिस्त्री, राजबीर हलवाई, मीडिया प्रभारी जोगिंदर सिंह, दीपक सिंह उपस्थित रहे ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×