अहमदपुर दारेवाला में आधुनिक इनडोर जिम का शुभारंभ
अहमदपुर दारेवाला में ग्राम पंचायत द्वारा तैयार इनडोर जिम का उद्घाटन मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और पंच-सरपंच ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बता दें कि गांव के...
Advertisement
अहमदपुर दारेवाला में ग्राम पंचायत द्वारा तैयार इनडोर जिम का उद्घाटन मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और पंच-सरपंच ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बता दें कि गांव के जर्जर पंचायत घर को रेनोवेट कर आधुनिक हॉल में जिम मशीनें लगाई गई हैं। इस अवसर पर महिला सरपंच राधिका कालड़ा ने कहा कि फिटनेस और स्वास्थ्य आज की जरूरत है। जिम से युवा नशे से दूर रहकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। युवाओं ने इसे नशा-मुक्त गांव के प्रति सरपंच की बड़ी सौगात बताया और कहा कि अब उन्हें फिटनेस के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। महिलाएं भी सुरक्षित माहौल में व्यायाम कर सकेंगी। उद्घाटन के बाद से ही लड़के-लड़कियां काफी संख्या में पहुंचकर आधुनिक मशीनों पर एक्सरसाइज कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement