मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्राम पंचायत संभालखी में 5.50 लाख की विकास योजनाओं का उद्घाटन

शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संभालखी में विकास कार्यों की एक नयी कड़ी की शुरुआत हुई। करीब साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने किया है। इस...
शाहाबाद मारकंडा के संभालखी में विकास योजनाओं का उद्घाटन करते भाजपा नेता सुभाष कलसाना। -निस
Advertisement

शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संभालखी में विकास कार्यों की एक नयी कड़ी की शुरुआत हुई। करीब साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने किया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए 100-100 गज के प्लाटों में पेयजल सप्लाई लाइन निर्माण कार्य का भी विधिवत शुभारंभ किया गया। इन प्लाटों में पेयजल सप्लाई लाइन डालने की मांग काफी समय से की जा रही थी और जिसे लेकर सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार सुभाष कलसाना से मिले थे और यह मांग रखी थी, जिस पर सुभाष कलसाना ने त्वरित आधार पर इस मांग को पूरा किया और इसका निर्माण शुरू करवाया। सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 5.50 लाख की राशि से गांव की गलियों का निर्माण, नालों की व्यवस्था तथा गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण पाइप डालकर किया गया है। इन कार्यों से गांव की स्वच्छता और आवागमन व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा। उन्होंने बताया कि सुभाष कलसाना के प्रयासों से गांव में नया ट्यूबवेल स्थापित किया जा चुका है, जिससे पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा साझी डेयरी का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जिसका उद्घाटन भी शीघ्र ही सुभाष कलसाना द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच हरियाणा का चहुंमुखी विकास करवाना है और इसी सोच के तहत ग्राम पंचायतों को छोटी सरकार के रूप में मजबूत किया जा रहा है ताकि विकास की योजनाएं सीधे गांवों तक पहुंच सकें और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार ने इन विकास कार्यों के लिए पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और जन स्वास्थ्य मंत्री का विशेष रूप से धन्यवाद किया और कहा कि सरकार की सकारात्मक नीतियों के कारण गांवों में विकास तेजी से हो रहा है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार, एडवोकेट मनदीप रावा, आकाशदीप मैहला, सरपंच प्रतिनिधि रिंकू बैरागी, नरेश खेड़ा, तिलक राज, श्याम रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments