वार्ड 22 में 75 लाख से गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन
नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 में रविवार को 53 लाख रुपये से बनने वाली व बन चुकी कई गलियों का निर्माण कार्य का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुमित गर्ग नौच शामिल रहे। उन्होंने निर्माण पूरा होने पर गलियों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। वहीं, रामनगर से लेकर नई अनाज मंडी मार्केट कमेटी कार्यालय तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस पर करीब 23 लाख रुपये की लागत आएगी।
करीब 20 साल से इस सड़क की अनदेखी हो रही थी। सड़क का निर्माण कार्य न होने से लोगों को परेशानी आ रही थी। इस समय सड़क पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिस कारण लोगों के लिए सफर करना आसान नहीं है। गड्ढों में वाहन पलटने का डर बना रहता है। अब सड़क निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।
पार्षद राजेश सिसोदिया ने कहा कि वार्ड में जितने विकास कार्य भाजपा सरकार में हुए हैं, इससे पहले किसी भी सरकार में नहीं हुए हैं। नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग के समक्ष जब भी उन्होंने वार्ड में विकास कार्यों को लेकर अपना प्रस्ताव रखा है तो बिना किसी देरी के उसे पूरा करते हुए टेंडर लगवाए गए। इस अवसर पर समाजसेवी डा. प्रीतम सैनी, पार्षद प्रवेश शर्मा, रमेश ठेकेदार, देसराज बंसल, राकेश गुप्ता, तरूण शर्मा, विनोद जैन, रमेश प्रधान, सुरेश कोहड़ा, कृष्ण कुमार, मोहन धनौरी, सज्जन सौंगल सहित अन्य मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के हितों को लेकर काम कर रही है। सभी शहर, गांव व वार्डों में विकास कार्य समान रूप से हो रहे हैं। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हर वर्ग की चिंता है।
शहर में चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्य : सुरभि
नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य वार्डों में चल रहे हैं। नये टेंडर भी लगाए जा रहे हैं। स्ट्रीट लाइटों को लगाने का कार्य वार्डों में शुरू हो चुका है। कुल सात हजार 777 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इन लाइटों के लगने से अंधेरा दूर होगा। शहर के चौक-चौराहों का नवीनीकरण का काम चल रहा है। नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही हैं।