डीसीआरयूएसटी में 2 करोड़ से तैयार थ्री-डी लैब का लोकार्पण
सोनीपत, 30 जून (हप्र)
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई थ्री-डी प्रिंटिंग लैब को लोकार्पित किया। उन्होंने कहा कि शोधकार्य ऐसा होना चाहिए जो आमजन की सुविधा व प्रयोग में आये। साथ ही शोध से रोजगार के अवसरों का सृजन होना चाहिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में विद्यार्थियों व शिक्षकों को अधिकाधिक शोधकार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शोध के लिए विश्वविद्यालय का औद्योगिक जुड़ाव भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इमेजिनेशन इज द मदर ऑफ ऑल इनोवेशन्स। हर विद्यार्थी को शोध के लिए आगे आना चाहिए। डीसीआरयूसटी में शोधकार्य के लिए बेहतरीन माहौल है। तकनीकी शिक्षा के लिए यहां विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया जाता है। विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। डीसीआरयूएसटी तकनीकी शिक्षण क्षेत्र में आईआईटी दिल्ली से कम या पीछे नहीं है। तकनीकी शिक्षण क्षेत्र में और सुदृढ़ होने के लिए शिक्षक-छात्र व विश्वविद्यालय प्रशासन को और बेहतरीन तालमेल के साथ आगे बढ़ना होगा।
डीसीआरयूएसटी के कुलपति डॉ. राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि थ्री-डी प्रिंटिंग लैब की स्थापना उनका स्वप्न था जो आज साकार हुआ है, जिसके लिए वे विशेष रूप से एसीएस आनंद मोहन शरण के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की ख्याति वहां हो रहे शोध कार्यों से होती है। इस अवसर पर अटल अकादमी के निदेशक प्रो. आरके गर्ग, प्रो. मृदुल चावला, डॉ. प्रदीप शर्मा, एसडीएम डॉ. निर्मल, डॉ. पूर्णमल गौड़ आदि मौजूद रहे।