मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की काटी जेब

कांग्रेस नेता नरेश तंवर ने लगाया आरोप
Advertisement

भिवानी, 5 अप्रैल (हप्र)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश तंवर ने कहा कि बिजली निगम नॉन एनर्जी के नाम पर चुपके से उपभोक्ताओं की जेब काट रहा है। जब लोग पूछते हैं कि ये नाॅन एनर्जी चार्ज क्या है, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। यह चार्ज लगाते समय किसी भी उपभोक्ता से इस बारे में पूछा तक नहीं जाता और चुपके से यह चार्ज थोप दिया  जाता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि फिलहाल बिलों में जुड़ कर आने की वजह से इस बारे में ध्यान गया क्योंकि इसकी राशि बिल की रीडिंग की राशि से दोगुना तक दी जा रही है। यही प्रक्रिया हर साल दोहराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार सामाजिक संगठनों ने इस मुद्दे को बिजली मंत्री तक पहुंचाया था तथा इस मसले पर उनसे मुलाकात की गई थी। उपभोक्ताओं की नाराजगी को देखते हुए सरकार ने इसे रोक दिया था, लेकिन मौका देखते ही निगम ने नान एनर्जी चार्ज का तांडव दोबारा से शुरू कर दिया गया है। जिससे उपभोक्ताओं में भारी रोष बढ़ रहा है।

नरेश तंवर जीएम ने कहा कि इसी चार्ज के तहत भिवानी औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं में भी भारी रोष है और बिजली बिल ज्यादा बढ़ने के कारण कई उद्योग बंद होने के कगार पर हैं। उन्होंने मांग की है कि इस चार्ज को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। ऐसा नहीं होने पर शहर में दुकानदारों, उद्योगपतियों व आम उपभोक्ताओं की बैठक बुलाई जाएगी और बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

Advertisement
Show comments