Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीनियर गर्ल रस्साकसी में पंडित गुरुदत्त सदन प्रथम, स्वामी श्रद्धानंद सदन रहा द्वितीय

पानीपत के आर्य बाल भारती स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के आर्य बाल भारती स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं को पुरस्कृत करते कर्मवीर आर्य, रणदीप कादियान व अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 9 नवंबर (हप्र)

पानीपत शहर के जीटी रोड स्थित आर्य बाल भारती स्कूल में एक दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध खिलाड़ी कर्मवीर आर्य और स्कूल के प्रधान आर्य रणदीप कादियान ने किया। स्कूल की प्राचार्य मोनिका कटारिया और डीपी आशा अरोड़ा, पीटीआई जगदीश आर्य व सुनील ने मुख्य अतिथि को खिलाड़ियों का परिचय करवाया गया। योग अध्यापक प्रवीण आर्य और कला अध्यापक प्रदीप कुमार ने छात्र जीवन में खेलों के महत्व को लेकर जानकारी दी।

Advertisement

मुख्य अतिथि कर्मवीर आर्य ने कहा कि हरियाणा खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि भारतीय खेलों की जननी भी है। उन्हें इस बात की खुशी है कि आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक द्वारा संचालित हरियाणा प्रदेश की सभी आर्य शिक्षण संस्थाएं समर्पित भाव से खेलों को बढ़ावा दे रही हैं। स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि सभी बड़े खिलाड़ियों को खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आना होगा ताकि भविष्य में आने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में एक बार फिर हरियाणा देश का नाम रोशन कर सके।

Advertisement

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे : जूनियर गर्ल बेस्ट एथलीट में कुमारी संध्या प्रथम, सीनियर गर्ल बेस्ट एथलीट में कुमारी रेनू प्रथम, सीनियर बॉयज बेस्ट एथलीट में अनुकूल प्रथम, जूनियर गर्ल रस्साकसी में स्वामी श्रद्धानंद सदन प्रथम, पंडित गुरुदत्त सदन द्वितीय व स्वामी दयानंद सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर लड़कियां रस्साकसी में पंडित गुरुदत्त सदन ने प्रथम स्थान, स्वामी श्रद्धानंद सदन द्वितीय व स्वामी विरजानंद सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Advertisement
×