लोटस स्कूल में मनोनीत को मिस्टर तो दीक्षा को मिस फेयरवेल का ताज
उकलाना मंडी,18 फरवरी (निस) नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इसके अंदर बच्चों ने खूब मस्ती की और वहीं पार्टी के अंतिम क्षणों में विद्यालय और सहपाठियों से...
उकलाना मंडी,18 फरवरी (निस)
नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इसके अंदर बच्चों ने खूब मस्ती की और वहीं पार्टी के अंतिम क्षणों में विद्यालय और सहपाठियों से दूर होने के अहसास से वह भावुक भी हुए। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर, डायरेक्टर धर्मजीत कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने रिबन काटकर पार्टी का शुभारंभ किया। इसके साथ सीनियर विद्यार्थियों ने चेयरमैन महेंद्र कुनर सहित सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया और डायरेक्टर धर्मजीत कुनर व प्रिंसिपल आरती कुनर ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उन्होंने बच्चों को अपने क्षेत्र में उच्च कोटि की महारत हासिल करने की प्रेरणा दी और साथ ही में स्टाफ द्वारा दिए गए संबोधन में भी विद्यार्थियों को नशे इत्यादि से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्कूल मैनेजमेंट, प्रिंसिपल और स्टाफ को यादगार के रूप में गिफ्ट दिए। दसवीं कक्षा के बच्चों में से मिस्टर और मिस फेयरवेल के चयन के लिए बच्चों ने रैंप वॉक की और सबसे सुंदर रैंप वॉक करने वाले प्रतिभागियों को सिलेक्ट करने उपरांत उनसे प्रिंसिपल आरती कुनर ने प्रश्नोत्तरी की। इसमें सबसे अच्छा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण जवाब देने वाले प्रतिभागियों में मनोनीत को मिस्टर फेयरवेल का बैज और दीक्षा को मिस फेयरवेल का ताज पहनाया गया।

