होली मदर पब्लिक स्कूल में इन-हाउस ट्रेनिंग
यमुनानगर, 26 मार्च (हप्र)
होली मदर पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की तरफ से एक दिवसीय इन-हाउस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 55 शिक्षकों ने भाग लिया। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य शिक्षकों कोे नई शिक्षा नीति-2020 के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराना और इसे शिक्षण पद्धति में प्रभावी रूप से शामिल करने के तरीके समझाना था। इस इन-हाउस ट्रेनिंग का संचालन पीआरपी मनदीप कौर ने किया। उन्होंने बताया कि यह नीति शिक्षण को अधिक समावेशी, व्यावहारिक और कौशल-आधारित बनाने पर केंद्रित है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने नई शिक्षा प्रणाली, मूल्यांकन प्रक्रिया, बहुभाषी शिक्षा, और कौशल विकास जैसे विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों को इंटरएक्टिव सत्रों के माध्यम से एनईपी-2020 के विभिन्न पहलुओं को समझाया और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
उन्होंने नयी शिक्षा नीति-2020 के चार पिलर इक्विटी, क्वालिटी, एक्सेसिबिलिटी व अकाउंटेबिलिटी के बारे में भी बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि 2020 की नयी शिक्षा नीति बच्चों में सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देती है और यह शिक्षा नीति क्रैमिंग से अंडरस्टैंडिंग की तरफ ले जाती है। ट्रेनिंग कार्यक्रम के समापन पर सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका ने कहा कि एनईपी-2020 को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए शिक्षकों को इसे भली-भांति समझना आवश्यक है। उन्होंने मंदीप कौर के प्रयासों की सराहना की और शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे नयी शिक्षा नीति के उद्देश्यों को अपने शिक्षण में प्रभावी रूप से लागू करें।
स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन जीएस शर्मा ने इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पीआरपी मंदीप कौर को धन्यवाद दिया। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे एनईपी-2020 के उद्देश्यों को अपने शिक्षण में लागू करें।