Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क पर इन-हाउस टीचर ट्रेनिंग

होली मदर पब्लिक स्कूल में ‘नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क’ विषय पर एक इन-हाउस टीचर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य टीचर्स को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बदलती हुई शैक्षिक प्रणाली के प्रति अवगत करना है । यह ट्रेनिंग...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के होली मदर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते शिक्षक। -हप्र
Advertisement

होली मदर पब्लिक स्कूल में ‘नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क’ विषय पर एक इन-हाउस टीचर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य टीचर्स को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बदलती हुई शैक्षिक प्रणाली के प्रति अवगत करना है । यह ट्रेनिंग जसविंदर कौर द्वारा संचालित की गई। ट्रेनिंग सत्र में टीचर्स ने जाना कि एनसीएफ (राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा) का मुख्य उद्देश्य भारत में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना और उसमें सुधार करना है, जिससे 3 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिल सके। यह छात्रों को रटने की बजाय रचनात्मक और आलोचनात्मक सोच विकसित करने, 21वीं सदी के कौशल सीखने और भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जुड़ने पर केंद्रित है। जसविंदर कौर ने इफेक्टिव कम्युनिकेशन, पॉजिटिव फीडबैक, और पेरेंट एंगेजमेंट के महत्व को समझाया। उन्होंने उदाहरणों और केस स्टडीज के माध्यम से बताया कि कैसे खेल-आधारित और गतिविधि-आधारित शिक्षा, छात्रों के मानसिक, सामाजिक और शारीरिक विकास को गतिशील बनाती हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका ने बताया कि हमारे स्कूल में समय समय पर टीचर्स ट्रेनिंग अलग अलग विषय पर करवाई जाती है ताकि टीचर्स को नई टेक्नीक्स और एप्रोचेज से अवगत करवाया जा सके। चेयरमैन जीएस शर्मा ने सभी टीचर्स को उनकी सक्रिय भागीदारी और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×