मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा में CM फ्लाइंग ने किया नौकरी दिलवाने के बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, कई लोगों से हुई ठगी

एचकेआरएन में नौकरी दिलाने व गाड़ी पासिंग करवाने के नाम पर कई लोगों के साथ लाखों की ठगी, केस दर्ज
Advertisement

Haryana CM Flying Action: सीएम फ्लाइंग टीम हिसार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बांटने और वाहन पासिंग करवाने के नाम पर कई लोगों से पैसे हड़पने वाले एक व्यक्ति का पर्दाफाश किया है।

टीम ने इस फर्जीवाड़े में शामिल गांव सिसाय बोलान निवासी खेमचंद उर्फ दीपक को मुख्य आरोपी बताते हुए हांसी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि गांव सिसाय बोलान निवासी खेमचंद उर्फ दीपक कई बेरोजगार युवाओं को एचकेआरएन में नौकरी का लालच देकर उनसे रकम वसूल रहा है। इसके बाद टीम ने मामले की गहनता से जांच शुरू की।

जांच में सामने आया कि आरोपी ने कई लोगों से नौकरी का झांसा देकर हजारों रुपये ठगे और उन्हें फर्जी जॉइनिंग लेटर तक थमा दिए। इतना ही नहीं, एक व्यक्ति की गाड़ी की वैधता बढ़वाने और पासिंग करवाने के नाम पर भी बड़ी रकम हड़पी गई।

कई युवाओं-युवतियों से नौकरी के नाम पर ठगी, कई अन्य युवाओं से भी ठगी की आशंका

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने शिकायत में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार गांव डाटा निवासी अंकित से आरोपी ने 19,000 रुपये लेकर उसे राजकीय महिला महाविद्यालय डाटा में नियुक्ति का फर्जी जॉइनिंग लेटर दे दिया। लेटर उच्च शिक्षा विभाग पंचकूला के नाम से तैयार किया गया था, लेकिन जांच में वह पूरी तरह नकली पाया गया। गांव गुराना निवासी पूजा से आरोपी ने 25,000 रुपये लिए, लेकिन नौकरी दिलाने की बजाय धमकी तक दे डाली जब उसने पैसे वापस मांगे।

गांव सिसाय निवासी अमित से नौकरी दिलवाने के नाम पर 15,000 रुपये वसूले। जब वह प्राइमरी स्कूल सिसाय में ज्वाइन करने पहुंचा, तो उसे पता चला कि लेटर फर्जी है। पैसे मांगने पर आरोपी ने झूठे केस और राशन कार्ड कटवाने की धमकी दी। हांसी निवासी रानी से उसके बेटे को एचकेआरएन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 15,000 रुपये ऐंठ लिए गए। गांव सातरोड खुर्द निवासी महावीर से माली या एनिमल अटेंडेंट की पोस्ट दिलवाने के नाम पर 15,000 रुपये लिए, न नौकरी मिली न पैसे लौटाए गए।

गाड़ी पासिंग के नाम पर भी 54,000 रुपये की ठगी

इसके अलावा आरोपी ने गांव सिसाय निवासी रामकुमार से उसकी गाड़ी की वैधता बढ़वाने और पासिंग करवाने का झूठा वादा करके 54,000 रुपये हड़प लिए। जांच में पाया गया कि न तो वैधता बढ़ाई गई और न ही पैसे लौटाए गए।

सभी आरोप जांच में सही पाए गए

सीएम फ्लाइंग की जांच में पाया गया कि आरोपी द्वारा सभी पीड़ितों से लिया गया पैसा ठगी के माध्यम से लिया गया है। उसने न केवल जाली जॉइनिंग लेटर तैयार किए, बल्कि सरकारी विभागों के अधिकारियों के नकली हस्ताक्षर भी किए। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा इसके अलावा और काफी अन्य युवक-युवतियों से भी नौकरी दिलवाने का झूठा झांसा देकर पैसे ऐंठने की आशंका है।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना द्वारा दी गई शिकायत पर हांसी पुलिस ने आरोपी खेमचंद उर्फ दीपक निवासी सिसाय बोलान के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी देने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Show comments