ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आपात स्थिति में पंचायतों में टयूबवेल आपरेटर बजाएंगे सायरन

मोरनी, 9 मई (निस) पंचायतों में ब्लैकआउट और सूचना देने के लिए सायरन बजाने के आदेशों के बाद आज मोरनी की पंचायतों में सायरन पहुंच गए हैं। सायरन बजाने के लिए बकायदा ट‍्यूबवेल आपरेटरों की ड्यूटी भी तय कर दी...
भोज जब्याल पंचायत में लगाने के लिए आया सायरन दिखाती सरपंच।-निस
Advertisement

मोरनी, 9 मई (निस)

पंचायतों में ब्लैकआउट और सूचना देने के लिए सायरन बजाने के आदेशों के बाद आज मोरनी की पंचायतों में सायरन पहुंच गए हैं। सायरन बजाने के लिए बकायदा ट‍्यूबवेल आपरेटरों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है। जरूरत पड़ने पर या आपात स्थिति में अब इलाके की हर पंचायत में सायरन के माध्यम से सूचना दी जा सकेगी। पड़ोसी देश के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जिला उपायुक्त के आदेशों के बाद पंचायतों में सायरन लगाए जा रहे हैं। पंचायत विभाग के आयुक्त कम सचिव की ओर से अति महत्वपूर्ण आदेशों में हर पंचायत को शुक्रवार शाम 5 बजे तक सायरन खरीदने व इसको बजाने के लिए आपरेटर नियुक्त करने आदेश दिए दिए गए थे। सायरन पंचायत के मध्य स्थान पर लगाने के साथ ही पंचायत को यह भी सुनिश्चित करना था कि इसमें बिजली के कनेक्शन हो जाए। जिला पंचायत अधिकारी को इसके लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है और आदेशों की अनुपालना करते हुए रिपोर्ट भी तलब की गई थी।

Advertisement

Advertisement