भिवानी में पुलिस सब इंस्पेक्टर पर उसी की भतीजी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
न्याय की मांग को लेकर भिवानी एसपी से मिले पीड़िता के परिजन, कार्रवाई की मांग की
भिवानी, 20 फरवरी (हप्र)
सेवा, सुरक्षा व सहयोग का दावा करने वाली पुलिस ही जब आम आदमी की रक्षा करने की बजाए उनकी भक्षक बन जाए तो आम आदमी किससे न्याय की गुहार लगाएगा। ऐसा ही मामला भिवानी शहर में आया है, जहां एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर अपनी ही भतीजी छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
पीड़िता के परिजन वीरवार को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करवाने पहुंचे, लेकिन वहां मेडिकल न होने के कारण परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी को शिकायत सौंपते हुए मामले में आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। हालांकि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपी रिश्ते में पीड़िता का ताऊ और पुलिस में उप- निरीक्षक के पद पर तैनात है। आरोपी पुलिस में होने के कारण सारे प्रकरण को अपने प्रभाव का प्रयोग कर दबाने का प्रयास कर रहा है। इसीलिए उन्हें पुलिस अधीक्षक से ही न्याय की उम्मीद है। उन्होंने एसपी से मांग की कि वे मामले में तत्काल कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाए और दोषी पर कार्रवाई करें। इस बारे में डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
परिजन बोले- स्कूल से घर लाने के बहाने किया दुष्कर्म
पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपने पहुंचे पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पिछले साल 30 अगस्त को स्कूल में उनकी बेटी की पेरेंट्स मीटिंग थी। आरोपी उनकी बेटी को स्कूल से लेने गया था। वह उसे कार में बैठाकर किसी सुनसान जगह ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 7 सितंबर को आरोपी फिर से स्कूल के बाहर छात्रा को लेकर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छात्रा ने उसका विरोध किया तथा वहां से चली गई। परिजनों ने बताया कि पीड़िता के पिता का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने इस बात को दबाकर रखा, ताकि कोई अनहोनि न हो जाए।

