10 साल में भाजपा ने बैठाया प्रदेश का भट्ठा : दीपेंद्र
भिवानी, 18 मई (हप्र)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिये पहुंचे। उन्होंने लोहारू, तोशाम हलकों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर राव दान सिंह को भारी मतों के अंतर से जिताने की अपील की।
बहल व जूई में आयोजित रैलियों को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 1600 करोड़ के बिजली बिल माफ किये थे जिसका सबसे ज्यादा फायदा भिवानी-महेन्द्रगढ़ के लोगों को हुआ था। कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने भिवानी महेंद्रगढ़ को शिक्षा व खेलों का हब बनाया। हुड्डा साहब चौ. बंसीलाल के कामों की बहुत कद्र करते हैं। उन्होंने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चौ. बंसीलाल के नाम पर भिवानी में यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज बनवाया। पिछले 10 साल में भाजपा ने हरियाणा का भट्ठा बिठा दिया और हरियाणा का हर आदमी रुला दिया।
उन्होंने कहा कि किसान मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, सरपंच, खिलाड़ी, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर समेत कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा जिसका अपमान न किया हो। जनता में भारी नाराजगी देखकर भाजपा ने मुख्यमंत्री व उप- मुख्यमंत्री बदल दिए लेकिन अब लोग पूरी सरकार ही बदल देंगे।
उन्होंने कहा कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ सैनिकों की खान रहा है। भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना से सबसे ज्यादा नुकसान इन दोनों जिलों को हुआ है। दीपेंद्र ने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार आने पर अग्निपथ योजना खत्म करेंगे, रेगुलर भर्ती शुरू करके पहले से भर्ती अग्निवीरों को पक्का करायेंगे।
दीपेंद्र ने कांग्रेस के न्याय पत्र की गारंटियों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में 1 लाख रुपये देंगे। फौज की अग्निपथ योजना खत्म करेंगे और पहले की तरह पक्की भर्ती शुरू करेंगे। पहले से भर्ती अग्निवीरों को पक्का करायेंगे।
इस अवसर पर चूरू लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कसवां, पूर्व विधायक बलवान पूनिया, पूर्वा सोमवीर सिंह, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजबीर फरटिया, अनिरुद्ध चौधरी आदि भी उपस्थित थे।
लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस : राव दान सिंह
कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी को बचाने के लिए ही कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा भटक रहा है। उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। जिसने भी युवा शक्ति को नकारा है वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। राव दान सिंह ने कहा कि वे लोगों की समस्याएं संसद में उठाएंगे और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा का पक्ष मजबूती से रखेंगे। यहां की समस्याओं को हल करने के लिए अथक प्रयास करेंगे।
अन्य पार्टियां छोड़ कांग्रेस में शामिल
लोहारू में जजपा बीसी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष और जोगी समाज हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय जोगी ने जजपा छोड़कर और देवराला के सरपंच परमानन्द जोगी, सूबेदार, पवन जोगी, राम निवास जोगी, गुलाब सिंह, ब्रड़दू जोगी, योगेश आदि अनेक कार्यकर्ता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।