ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अटेली में बावल व मानेसर की तर्ज पर आईएमटी करेंगे स्थापित : लवली यादव

मंडी अटेली, 16 अगस्त (निस) युवा कांग्रेस नेता लवली यादव व उनकी पत्नी दीपिका गुढ़ा ने शुक्रवार को महासर, पड़तल में जनसपंर्क कर आम जन को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। ग्रामीणों ने युवा दपंति का जोरदार स्वागत कर...
मंडी अटेली के गांव चेलवास में शुक्रवार को युवा कांग्रेस नेता लवली यादव व उनकी पत्नी दीपिका यादव का स्वागत करते ग्रामीण।-निस
Advertisement

मंडी अटेली, 16 अगस्त (निस)

युवा कांग्रेस नेता लवली यादव व उनकी पत्नी दीपिका गुढ़ा ने शुक्रवार को महासर, पड़तल में जनसपंर्क कर आम जन को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। ग्रामीणों ने युवा दपंति का जोरदार स्वागत कर अभिनंदन किया। युवा नेता लवली यादव ने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग को साथ लेकर राष्ट्र के नागरिकों को ज्यादा अधिकार प्रदान कर उन्हें आत्म सबल बनाना चाहती है।

Advertisement

कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने के साथ हर प्रकार के अधिकार प्रदान कर आगे बढ़ाना चाहती है। लवली यादव ने कहा कि अटेली क्षेत्र में बावल व मानेसर की तर्ज पर आईएमटी स्थापित करना उनका पहला काम होगा ताकि बेरोजगारी को दूर किया जा सके। इस मौके पर लवली यादव की पत्नी दीपिका गुढ़ा ने कहा कि अगर महिला कोटे से पार्टी टिकट प्रदान करती है तो वह स्थानीय होने व अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव गुढ़ा की बेटी होने के नाते चुनाव लड़ कर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगी। बृहस्पतिवार को महासर, मोहनपुर, नांगल, चेलावास में जनसंपर्क किया।

Advertisement

Related News