मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खबर का असर लोक निर्माण विभाग ने बीकेडी रोड़ के गड्ढे भरने का कार्य किया शुरू

जगाधरी, 3 नवंबर (निस) लोक निर्माण विभाग ने खस्ताहाल बीकेडी रोड़ के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया है। चार दिन पहले से दैनिक ट्रिब्यून ने क्षेत्र के लोगों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। क्षेत्र के दर्जनों...
जगाधरी के बीकेडी रोड़ पर रोड़ी से भरे गए गड्ढे। -निस
Advertisement

जगाधरी, 3 नवंबर (निस)

Advertisement

लोक निर्माण विभाग ने खस्ताहाल बीकेडी रोड़ के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया है। चार दिन पहले से दैनिक ट्रिब्यून ने क्षेत्र के लोगों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का कहना था कि सडक़ पर शहजादपुर, नत्थनपुर, मनभरवाला, भूड़ खुर्द, भूड़कलां सहित कई जगहों पर गड्ढे बने हुए हैं। इनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

खस्ताहाल रोड़ को लेकर दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर। -निस

क्षेत्र के पूर्व वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर, राजेश कुमार, विशाल चौधरी, संजीव कुमार, सुन्हैरा सिंह आदि का कहना था कि अब कई माह यहां से गन्ना लेकर भी वाहन गुजरेंगे। पहले ही यहां खनन सामग्री ढोने वाले वाहन व लकड़ी से भरे वाहन गुजर रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार इस खस्ताहाल मार्ग की आरजी मरम्मत कराने की मांग की थी। लोक निर्माण विभाग ने गटका-रोड़ी डालकर इन गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है।

Advertisement
Show comments