खबर का असर लोक निर्माण विभाग ने बीकेडी रोड़ के गड्ढे भरने का कार्य किया शुरू
जगाधरी, 3 नवंबर (निस) लोक निर्माण विभाग ने खस्ताहाल बीकेडी रोड़ के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया है। चार दिन पहले से दैनिक ट्रिब्यून ने क्षेत्र के लोगों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। क्षेत्र के दर्जनों...
Advertisement
जगाधरी, 3 नवंबर (निस)
Advertisement
क्षेत्र के पूर्व वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर, राजेश कुमार, विशाल चौधरी, संजीव कुमार, सुन्हैरा सिंह आदि का कहना था कि अब कई माह यहां से गन्ना लेकर भी वाहन गुजरेंगे। पहले ही यहां खनन सामग्री ढोने वाले वाहन व लकड़ी से भरे वाहन गुजर रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार इस खस्ताहाल मार्ग की आरजी मरम्मत कराने की मांग की थी। लोक निर्माण विभाग ने गटका-रोड़ी डालकर इन गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है।
Advertisement