Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खबर का असर लोक निर्माण विभाग ने बीकेडी रोड़ के गड्ढे भरने का कार्य किया शुरू

जगाधरी, 3 नवंबर (निस) लोक निर्माण विभाग ने खस्ताहाल बीकेडी रोड़ के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया है। चार दिन पहले से दैनिक ट्रिब्यून ने क्षेत्र के लोगों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। क्षेत्र के दर्जनों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी के बीकेडी रोड़ पर रोड़ी से भरे गए गड्ढे। -निस
Advertisement

जगाधरी, 3 नवंबर (निस)

लोक निर्माण विभाग ने खस्ताहाल बीकेडी रोड़ के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया है। चार दिन पहले से दैनिक ट्रिब्यून ने क्षेत्र के लोगों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का कहना था कि सडक़ पर शहजादपुर, नत्थनपुर, मनभरवाला, भूड़ खुर्द, भूड़कलां सहित कई जगहों पर गड्ढे बने हुए हैं। इनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Advertisement

खस्ताहाल रोड़ को लेकर दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर। -निस

क्षेत्र के पूर्व वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर, राजेश कुमार, विशाल चौधरी, संजीव कुमार, सुन्हैरा सिंह आदि का कहना था कि अब कई माह यहां से गन्ना लेकर भी वाहन गुजरेंगे। पहले ही यहां खनन सामग्री ढोने वाले वाहन व लकड़ी से भरे वाहन गुजर रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार इस खस्ताहाल मार्ग की आरजी मरम्मत कराने की मांग की थी। लोक निर्माण विभाग ने गटका-रोड़ी डालकर इन गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है।

Advertisement
×