मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईएमए की चेन्नई में बैठक, चिकित्सकों ने विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

भिवानी, 17 अप्रैल (हप्र) आईएमए की राष्ट्रीय कार्यसमिति की 231 वीं बैठक चेन्नई में आयोजित की गई। इसमें हरियाणा प्रदेश से केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ. करन पूनिया, डॉ. वंदना पूनिया, डॉ. धीरेंद्र सोनी, डॉ. सुनीला सोनी, डॉ. पुनीता हसीजा,...
चेन्नई में आईएमए की बैठक में उपस्थित चिकित्सक।
Advertisement

भिवानी, 17 अप्रैल (हप्र)

आईएमए की राष्ट्रीय कार्यसमिति की 231 वीं बैठक चेन्नई में आयोजित की गई। इसमें हरियाणा प्रदेश से केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ. करन पूनिया, डॉ. वंदना पूनिया, डॉ. धीरेंद्र सोनी, डॉ. सुनीला सोनी, डॉ. पुनीता हसीजा, डॉ. राजीव आर्य, डॉ. अशोक तनेजा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा, राष्ट्रीय सहसचिव डॉ. मुनीश प्रभाकर ने भाग लिया।

Advertisement

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी असोकन, महासचिव डॉ. अनिल नायक, वित्त सचिव डॉ. क्षितिज बाली के साथ सभी 400 सदस्यों से बैठक में चिंतन एवं विचार विमर्श किया।

मंथन के उपरांत आईएमए हेल्थ मेनिफेस्टो 2024 सदस्यों द्वारा अनुमोदित किया गया और सभी राजनीतिक दलों और आमजन तक पहुंचा कर सक्रिय जागरूकता पैदा करने का दृढ़ निश्चय दोहराया गया।

चिकित्सा जगत में बेहतर सेवाएं प्रदान करने एवं चिकित्सकों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु मांगपत्र तैयार किया गया। भारत के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस स्नातक कोर्स करने वाले छात्र- छात्राओं को नेक्स्ट परीक्षा की पाबंदी हटाई जाने की वकालत की गई। सरकार से चिकित्सा अधिकारियों के ज्यादा से ज्यादा नवीन पद सृजित करने की मांग उठी।

Advertisement
Show comments