रिहायशी इलाकों में बने अवैध गोदामों से हो सकता है बड़ा हादसा
अरविंद शर्मा/ हप्र
जगाधरी, 22 मई
शहर में रिहायशी व तंग इलाकों में चल रही इकाईयों व गोदामों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इन इलाकों में आग आदि की घटनाएं होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी दिक्कत आती है। जानकारी के अनुसार दर्जनों इलाकों में लकड़ी, प्लास्टिक के सामान, पेंट आदि के गोदाम व इकाईयां हैं। इनमें से काफी गोदाम तंग गलियों में हैं। काफी गोदाम शोरूम के ऊपर हैं। जानकारी के अनुसार ऐसे इलाकों में चल रही इकाईयों व गोदामों ने फायर सेफ्टी के नियमों को भी ताक पर रखा हुआ है। बीती रात जगाधरी के इंदरपुरम में स्थित फर्नीचर के गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसकी वजह तंग गली का होना था। गोदाम में लगी आग से आसपास के कुछ घरों की खिड़कियों के शीशों को भी नुकसान पहुंचा है। दहशत के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे। आग पर काबू पाने में दमकल की दर्जनों गाड़ियों को कई घंटे लगे। लाखों रुपए की कीमत का फर्नीचर व लक्कड़ खाक हो गया। व्यवसायी आशीष मित्तल का कहना है कि ऐसे इलाकों से संचालकों को स्वेच्छा से गोदाम शिफ्ट कर लेने चाहिए। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित फर्नीचर मालिक की आर्थिक सहायता करने की मांग की।
निगम आयुक्त से बात की, कार्रवाई करेंगे
नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी का कहना है कि इस बाबत निगमायुक्त से बात हुई है। जल्दी ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। नियमों की पालना नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।