illegal Urea Fertilizer : कृषि विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा, 450 अवैध यूरिया बैग जब्त
कृषि विभाग की टीम ने 450 बैग यूरिया खाद पड़ा
Advertisement
जगाधरी, 5 जुलाई (अरविंद शर्मा/ हप्र)
illegal Urea Fertilizer : आज दोपहर कृषि विभाग की टीम ने थाना बुडिया क्षेत्र के बीबीपुर कनालसी गांव के बीच एक गोदाम पर छापा मारा, जिसमे 450 बाग यूरिया खाद के मिले। यह कृषि उपयोग का खाद है।
Advertisement
इसपर विभाग की टीम ने मौके पर बुडिया पुलिस को बुलाया। उन्होंने खाद को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि इस बाबत पुलिस थाना बुडिया को शिकायत दे दी गई है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि इसे लेकर अगली कार्रवाई बुडिया पुलिस कर रही है। उनका कहना है कि यह खाद अवैध रूप से बिना लाइसेंस के रखा गया है। एक संगठित गिरोह इन गतिविधियों में लगा हुआ है। पकड़ा गया खाद एन एफ एल कंपनी का भटिंडा से आया है।
Advertisement
×