मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Illegal Mining : अवैध खनन करने वालों पर हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने कसा शिकंजा, 100 करोड़ से अधिक का लगा जुर्माना

जनवरी में चली विशेष मुहिम का नतीजा: अवैध माइनिंग में 238 केस दर्ज, 258 वाहन इम्पाउंड, 136 गिरफ्तार
Illegal mining in Bagguwala
Advertisement

चंडीगढ़, 14 फरवरी (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

हरियाणा राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा करते हुए जनवरी माह में 238 मुकदमे दर्ज किए गए। अवैध माइनिंग के आरोप में 136 लोगों को गिरफ्तार किया। ब्यूरो की टीमों ने मिट्टी, रेत व बजरी का अवैध खनन करने को लेकर 582 जगहों पर रेड की और 258 वाहनों को इम्पाउंड (जब्त) किया गया। इतना ही नहीं, आरोपियों पर 1 करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया। इसमें से 63 लाख 54 हजार रुपये की वसूली हो चुकी है।

Advertisement

अकेले पंचकूला जिला में एक दिन में खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 16 वाहन जब्त किए गए। इनमें 13 डैम्फर, एक पोकलैन मशीन व 2 हाईड्रा शामिल हैं। इन भू-माफियाओ द्वारा वैध खनन की आड़ मे 16 फुट तक अवैध खनन की खुदाई करके 94112 डज खनिज चोरी की जाने का खुलासा हुआ है। विभाग द्वारा आरोपियों पर 3 करोड़ 70 लाख 43 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया है।

ब्यूरो द्वारा वर्ष 2024 में 6 विभागों के संबंधित अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए परिवहन विभाग के साथ मिलकर 49017 वाहनों की चैकिंग की गई। इनमें से 29 हजार 281 वाहनों को जब्त किया गया। इन वाहनों पर 100 करोड़ 70 लाख रूपये से अधिक की राशि का जुर्माना लगाते हुए इन पर कार्यवाही की गई। यहां बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो का गठन 22 जुलाई, 2023 में किया गया था।

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने शुक्रवार को बताया कि तब से लेकर अब तक ब्यूरो द्वारा सक्रियता से कार्य करते हुए अवैध गतिविधियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा वर्तमान में 6 विभागों से संबंधित मामलों को टेकअप किया है। इनमें अवैध खनन, बिजली विभाग, पानी चोरी रोकने, शराब तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करने, सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने वालों पर कार्यवाही करने, अवैध कालोनियां काटने आदि जैसे मामले दर्ज किए जाते हैं। ब्यूरो के प्रदेश में 22 पुलिस थाने संचालित हैं।

2024 में 5792 साइट्स का किया निरीक्षण

अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य के लिए गठित किए गए स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम द्वारा वर्ष 2024 में खनन की 5792 साइटों का निरीक्षण किया गया। इस मामले में 1169 मामले दर्ज करते हुए 1117 लोगों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई। इनमें से 801 एफआईआर का निस्तारण किया जा चुका है। एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम द्वारा 2024 में 1493 वाहन अवैध खनन संबंधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। ब्यूरो द्वारा इन वाहनों पर 11 करोड़ 64 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इनमें से 8 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि जुर्माने के रूप में एकत्रित की गई।

बिजली चोरी की 39 हजार 398 एफआईआर

2024 में बिजली निगम संबंधी अवैध गतिविधियों को लेकर 39398 एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से ब्यूरो अभी तक 31 हजार 110 एफआईआर का निस्तारण कर चुका है। बिजली चोरी संबंधी मामलों को लेकर ब्यूरो की टीम द्वारा 2024 में 86 करोड़ 81 लाख रूपये से अधिक की राशि वसूली गई। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग संबंधित 439 अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान (डिमोलिशन ड्राइव) चलाए गए। 930 एफआईआर दर्ज हुई और ब्यूरो ने 373 लोगों को गिरफ्तार किया। सिंचाई विभाग में पानी चोरी के 1404 मामले दर्ज हुए। ब्यूरो ने 20 लाख 79 हजार रुपये की राशि भी वसूली है।

शराब तस्करों पर भी शिकंजा

ब्यूरो द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 2024 में 12 हजार 576 साइट्स का निरीक्षण किया गया। ब्यूरो ने 659 एफआईआर दर्ज की। इनमें से 586 एफआईआर का डिस्पोजल किया जा चुका है। इस मामले में 708 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। 90 वाहनों को जब्त किया। ब्यूरो द्वारा 2024 में 6648 लीटर कच्ची शराब, 3968.6 लीटर लाहन, 48110.3 लीटर अंग्रेजी शराब, 35184.2 लीटर देसी शराब तथा 12711.8 लीटर बीयर की रिकवरी की गई।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHaryana Right to Information CommissionHaryana State Enforcement BureauHindi NewsIllegal Miningillegal mining caseslatest newsvehicle impoundदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार