Illegal immigrants झज्जर के ईंट-भट्ठों से 174 बांग्लादेशी पकड़े गए, अच्छे दिनों की आस में पार की थी सीमा
प्रथम शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
झज्जर, 20 मई
Illegal immigrants झज्जर जिले में चलाए जा रहे पुलिस सर्च अभियान के दौरान ईंट-भट्ठों से अब तक 174 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। ये सभी मजदूरी की तलाश में करीब 12 साल पहले चोरी-छिपे भारत में दाखिल हुए थे। वर्तमान में सभी को धर्मशाला में ठहराया गया है, और पुलिस प्रशासन उनकी देश वापसी की प्रक्रिया में जुटा है।
दलालों ने बनाया मानव तस्करी का नेटवर्क
पकड़े गए बांग्लादेशियों ने बताया कि दलालों ने उन्हें बेहतर जीवन का सपना दिखाकर सीमा पार कराया था। भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद दलालों ने एक योजनाबद्ध तरीके से तस्करी का तंत्र खड़ा कर रखा था। जब सीमा पर सुरक्षाकर्मी तैनात होते, तब दलाल जानबूझकर एक ओर हंगामा करते और उसी दौरान दूसरी दिशा से चोरी के रास्ते से रात के समय लोगों को भारत में प्रवेश करवा देते थे।
'अच्छे दिन' की उम्मीद में छोड़ा अपना देश
बांग्लादेश से आए इन लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि भारत में आकर वे मेहनत करके अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकेंगे। अब जब उनके वापस लौटने की संभावना बन रही है, तो उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी सुध लेगी और भविष्य में उनके लिए कुछ बेहतर रास्ते खुल सकते हैं।
जो भी घुसपैठ में शामिल होगा कार्रवाई करेंगे : पुलिस कमिश्नर![]()
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि सर्च अभियान जारी है और आगे भी बांग्लादेशियों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, "जो भी व्यक्ति इस तरह की घुसपैठ में शामिल मिलेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जाएगा।"
भट्ठा एसोसिएशन को दिए सख्त निर्देश
प्रशासन ने हाल ही में भट्ठा संचालकों की बैठक ली है और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे लालच में आकर अवैध प्रवासियों को शरण न दें। ईंट-भट्ठों को मानव तस्करी का केंद्र नहीं बनने दिया जाएगा, इस पर प्रशासन सख्त है।