मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Illegal Firearm Narwana डिटेक्टिव स्टाफ ने नरवाना में युवक से बरामद किया अवैध हथियार

नरवाना, 8 जुलाई (निस) जिला जींद की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नरवाना में एक युवक को .315 बोर की अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उपकार निवासी रामनगर कॉलोनी,...
Advertisement

नरवाना, 8 जुलाई (निस)

जिला जींद की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नरवाना में एक युवक को .315 बोर की अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उपकार निवासी रामनगर कॉलोनी, डाकल रोड, नरवाना के रूप में हुई है।

Advertisement

डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी उपनिरीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि टीम हरियल चौक नरवाना पर गश्त कर रही थी, जब उपनिरीक्षक सुखबीर को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध असले के साथ जयराम अस्पताल के पास खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के युवक को संदिग्ध हालात में खड़ा पाया।

पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तुरंत काबू कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम उपकार बताया। तलाशी के दौरान उसकी जीन्स की जेब से एक देशी पिस्तौल .315 बोर बरामद हुई, जो खाली थी। लाइसेंस या परमिट मांगने पर वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने थाना शहर नरवाना में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-ख), 54, 59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे अवैध हथियार की आपूर्ति और मंशा से जुड़ी जानकारी हासिल की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Haryana CrimeIllegal WeaponJind PoliceNarwanaUpkarअवैध हथियारउपकारजींद पुलिसनरवानापिस्तौल बरामद

Related News

Show comments