मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भिवानी-तोशाम बाईपास रोड पर हटाया अवैध कब्जा

भिवानी, 21 सितंबर (हप्र) नगर योजनाकार विभाग द्वारा स्थानीय भिवानी नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाया गया और एक अवैध निर्माण को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को ड्यूटी...
भिवानी में अवैध निर्माण को तोड़ती हुई जेसीबी मशीन। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 21 सितंबर (हप्र)

नगर योजनाकार विभाग द्वारा स्थानीय भिवानी नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाया गया और एक अवैध निर्माण को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मौजा भिवानी-जोनपाल में भिवानी-तोशाम बाईपास रोड पर लगभग एक एकड़ फैली अवैध कालोनी में 10 डीपीसी, दो कंक्रीट ब्लॉक व डिमार्केशन को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं। जिला नगर योजनाकार ने नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा है कि वे अवैध कालोनियों एवं अनुसूचित सड़कों की हरित पट्टी में किसी भी तरह का निमार्ण न करें।

Advertisement

Advertisement
Show comments