अवैध कालोनियां नहीं होंगी विकसित, भू माफियाओं पर कसा शिकंजा
प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 12 दिसंबर
बता दें कि दादरी शहर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालाेनियों की शिकायत लगातार जिला नगर योजना विभाग के पास पहुंच रही थी जिस पर डीटीपी नवीन कुमार ने बृस्पतिवार को अपनी टीम के साथ दादरी क्षेत्र में कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी का नोटिस बोर्ड लगाया है। डीटीपी नवीन कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा दादरी ज़िले में अवैध कालोनियां विकसित की जा रही हैं। ऐसी कॉलोनियों में भूमि और भवन खरीदने वाले लोगों को स्वत्व, स्वामित्व एवं भवन निर्माण की अनुज्ञा प्राप्त करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नियमों की उल्लंघना कर अवैध कालोनियां विकसित नहीं होने दी जाएंगी। डीटीपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भू माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट या भवन ना खरीदें। प्लॉट लेने से पहले यह जरूर जांच लें कि कॉलोनी निर्माण करने के लिए सरकार द्वारा अनुमति ली गई है या नहीं। अगर कोई अवैध कालोनी विकसित करता है या प्लाट काटता है तो विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई की जाएगी।