Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईएफएस अधिकारी की  बेटी सृष्टि का 95वां रैंक

फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हप्र) औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में मौसी के घर रही सृष्टि मिश्रा ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 95वां स्थान हासिल किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएट सृष्टि ने अपने दूसरे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हप्र)

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में मौसी के घर रही सृष्टि मिश्रा ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में 95वां स्थान हासिल किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएट सृष्टि ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।

Advertisement

सृष्टि के पिता आदर्श कुमार मिश्रा भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और ब्राजील में नियुक्त हैं। मूलरूप में यूपी के जौनपुर की निवासी सृष्टि यहां ग्रेटर फरीदाबाद में अमोलिक सोसाइटी में अपनी मौसी सुनीता पांडेय के साथ रहती हैं। यहीं रह कर उन्होंने पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी की और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं।

सृष्टि ने कहा कि उनके परिवार का यह सपना था कि बेटी आईएएस-आईपीएस अधिकारी बन कर देश और आम आदमी की सेवा करे। रोज आठ से दस घंटे तक पढ़ाई करने वालीं सृष्टि को पिता से ही प्रेरणा मिली।

असफलता से हारी नहीं

तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी सृष्टि पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी क्लीयर नहीं कर पाईं थी। लेकिन, हिम्मत हारने के बजाय अगले ही दिन से दूसरे प्रयास की कड़ी तैयारी में जुट गईं।

सृष्टि के अनुसार जब वह पढ़ते हुए थक जाती थी तो खुद को आराम देने और तरोताजा होने के लिए नावल पढ़ती थीं और क्लासिकल डांस करती थीं।

सृष्टि ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद के साथ-साथ अपनी तीन मौसियों सुनीता पांडेय, अनीता मिश्रा व सोनी त्रिपाठी, मौसेरे भाई उपेन्द्र पांडेय व मौसी के परिवार के अन्य सदस्यों को दिया।

Advertisement
×