मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमएसपी की गारंटी नहीं तो वोट नहीं

दादरी किसान महापंचायत में कई प्रदेशों के किसान नेताओं ने बनायी रणनीति, कहा
चरखी दादरी में बुधवार को आयोजित किसान महापंचायत में मंच पर उपस्थित किसान नेता रणनीति बनाते हुए।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 4 अक्तूबर (हप्र)

किसान संगठनों ने रणनीति तैयार कर ली है, आंदोलन खत्म नहीं किया गया है। इस बार एमएसपी की गारंटी नहीं तो वोट नहीं देने और एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने के लिए गांव-गांव आंदोलन चलाया जाएगा। इसके लिए देशभर के 272 किसान संगठन एकजुट हो गए हैं। जल्द ही बड़े स्तर पर निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा बर्बाद फसलों के मुआवजा सहित कई मांगों को लेकर किसान संगठन फिर से फील्ड में उतरेंगे।

Advertisement

यह निर्णय भाकियू लोकशक्ति संगठन द्वारा दादरी में आयोजित की गई किसान महापंचायत में किसान नेताओं ने लिए। भाकियू लोक शक्ति के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में किसानों ने बुधवार को गांव इमलोटा से दादरी तक ट्रैक्टरों के साथ किसान जनजागरण यात्रा निकाली और किसान महापंचायत में राष्ट्रीय किसान नेताओं द्वारा एमएसपी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर मंथन किया। किसान संगठनों ने राष्ट्रीय नेता सरदार वीएम सिंह की अगुवाई में एकजुट होकर एमएसपी गारंटी कानून को अधिकारिक रूप से लागू करवाने के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। सरदार वीएम सिंह ने कहा कि अब गांव-गांव व घर-घर एमएसपी गारंटी के रूप में लागू करवाने के लिए एकजुट होंगे। देशभर के 272 किसान संगठन अब फील्ड में उतरेंगे और एमएसपी गारंटी नहीं तो वोट नहीं देने का अभियान चलाया जाएगा। किसान नेता प्रदीप हुड्‌डा ने कहा कि एमएसपी के अलावा बर्बाद फसलों के मुआवजा सहित किसानों की मांगों को लेकर किसान संगठन एकजुट हैं और फिर से फिल्ड में उतरते हुए आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर किसान नेता मांगेराम त्यागी, दिलबाग सिंह हुड्डा, प्रदीप हुड्डा, जयपाल कुंडू, मुकेश खासा, रणबीर फौजी रामकुमार सोलंकी, राजेश बलकरा, राजेंद्र डागर, पूर्व सरपंच दलवीर गांधी, कन्नी प्रधान मा. ताराचंद, राजवीर शास्त्री, कमलेश भैरवी, रणधीर कुंगड़ इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments