Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महिला को जल्द रिहा न किया तो गुर्जर समाज करेगा चुनाव का बहिष्कार

ललित शर्मा/हप्र कैथल, 20 अगस्त कैथल के बहुचर्चित ऑनर किलिंग मामले में गिरफ्तार महिला को जल्द रिहा न करने पर मंगलवार को गांव क्योड़क में महापंचायत आयोजित की गयी। इसमें विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया। महापंचायत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के गांव क्योड़क में मंगलवार को आयोजित महापंचायत को संबोधित करते गुर्जर नेता राव सुरेन्द्र सिंह। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 20 अगस्त

Advertisement

कैथल के बहुचर्चित ऑनर किलिंग मामले में गिरफ्तार महिला को जल्द रिहा न करने पर मंगलवार को गांव क्योड़क में महापंचायत आयोजित की गयी। इसमें विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया। महापंचायत ने आरोपी की मां को छोड़ने के लिए 5 सितंबर का अल्टीमेटम भी दिया है। गुर्जर नेता राव सुरेंद्र सिंह, गुर्जर धर्मशाला के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश राठी व क्योड़क के सरपंच जसबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई महापंचायत में आसपास के 50 से अधिक गांवों के सरपंच व मौजिज व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। उचित कार्रवाई न होने से खफा ग्रामीणों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पंचायत के बाद लोगों ने सामूहिक रूप से धरना स्थल पर ही अपनी सांकेतिक गिरफ्तारी दी।

क्योड़क के पूर्व सरपंच जसबीर सिंह ने बताया कि उनके गांव ने आज आसपास के 50 से अधिक गांव के सरपंच व मौजिज व्यक्तियों की महापंचायत बुलाई थी। इसमें निर्णय लिया गया कि यदि पुलिस द्वारा आगामी 5 सितंबर तक आरोपी लड़के की मां को रिहा नहीं किया गया तो वह आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए चाहे उन्हें शहर जाम करना पड़े या रोड उखाड़ने पड़े, वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। यह लड़ाई केवल कैथल ही नहीं बल्कि प्रदेश से उठकर पूरे भारत में जाएगी। सरपंच ने कैथल की पूर्व एसपी उपासना पर उनके समाज के लोगों के साथ गलत व्यवहार करने आरोप लगाया।

महापंचायत में गुर्जर धर्मशाला कुरुक्षेत्र के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश राठी, कैथल गुर्जर धर्मशाला के प्रधान सुरेश, जसबीर पूर्व चेयरमैन, क्योड़क के पूर्व सरपंच मोहनलाल शर्मा, गांव दयोरा के सरपंच बीका, कठवाड़ के सरपंच जागर सिंह, चंद्रभान दयोरा, मक्खन डोहर, करनैल उर्फ मोनू, कबड्डी खिलाड़ी डॉ. सोनू ने हिस्सा लिया।

धरनास्थल पर पहुंचे एसडीएम, लोगों ने दी सामूहिक गिरफ्तारी

धरनास्थल पर पहुंचे कैथल एसडीएम अजय कुमार ने ग्रामीणों का ज्ञापन लिया और 150 से अधिक लोगों की सामूहिक सांकेतिक गिरफ्तारी ली। ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरकार व जिला पुलिस को चेतावनी दी कि यदि आगामी 5 सितंबर तक किशोर की मां को रिहा नहीं किया गया, तो उनके गांव व आसपास के 50 से अधिक गांवों में आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। किसी भी पार्टी के नेता को उनके गांव में नही घुसने दिया जाएगा। एसडीएम अजय कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का पर्व है सभी को मिलकर मनाना चाहिए। वह चाहते हैं कि इस मामले का सॉल्यूशन जल्दी से जल्दी निकल जाए और कोई भी वोटर्स चुनाव का बहिष्कार न करें।

Advertisement
×