तीन दिन में एसआईटी गठित जांच शुरू नहीं की तो फूकेंगे प्रशासन का पुतला
सिरसा (हप्र)
नगर परिषद में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर सांकेतिक धरने पर बैठे पूर्व पार्षद सुशील सैनी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 3 दिन में एसआईटी गठित करके भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच शुरू न की तो नगर परिषद के गेट पर 3 दिन प्रशासन का पुतला फूंकेंगे, फिर भी कोई कार्रवाई न हुई तो प्रशासन की शव यात्रा निकालेंगे। धरने पर बैठे सुशील सैनी ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है और इस घपले में कथित भाजपा नेता का भी हाथ है। आगामी बुधवार को वे घोटालों को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि नगर परिषद के 5 साल का हिसाब किताब खंगाला जाए ताकि भ्रष्टाचार का पता चल सके। समाजसेवी गुरलाल ने भी भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की। धरने पर उनके साथ सुरजीत सिंह गोगी, अमरीक सिंह मीका, लखबीर सिंह, सोनू, हरीश अरोड़ा, ईश्वर सैनी, रवि सैनी, लाल सैनी, पुरुषोत्तम सुकड़ी व फूल सिंह मौजूद रहे।