सरकार कुंभकर्णी नींद से जागे नहीं तो किसान जगाएंगे : विक्रम कसाना
शहीद किसानों की प्रतिमा पर किसानों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
कैथल, 7 जनवरी (हप्र)
निसिंग गोलीकांड में शहीद हुए किसान मामचंद व लखपत के शहीदी दिवस पर भाकियू चढ़ूनी ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाते हुए ऐलान किया कि किसानों को अपने हक पाने व सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करना होगा। सरकार किसानों की चुप्पी को कमजोरी न समझे, किसान अपने हक के लिए गोली, डंडे खाने के साथ जेल में जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। ये शब्द युवा भाकियू चंढूनी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट विक्रम कसाना ने किसानों को संबोधित करते हुए कहे। इससे पूर्व यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह मथाना व युवा प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा एडवोकेट विक्रम कसाना के नेतृत्व मे निंसिग गोलीकांड में शहीद हुए किसान मामचंद व लखपत के शहीदी दिवस पर गांव पबनावा व चुहड़माजरा में उनको नमन करके शहीद किसानों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर किसानों ने श्रद्धांजलि दी। कसाना ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्राइवेट मंडी बारे जो ड्राफ्ट आया है, उसको हरियाणा के किसान पूरी तरह से नकारते हैं। क्योंकि प्राइवेट यार्ड के मंडी में आने से सरकारी एजेंसी हैफेड के भी मायने खत्म हो जाएंगे।

