मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकार नहीं जागी तो लाइलाज होंगे कोरोना और कैंसर : कुमारी सैलजा

कहा-खराब पड़े ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं सिविल अस्पताल
कुमारी सैलजा।
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 25 मई

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कैंसर और कोरोना से निपटने की तैयारियां नहीं हैं। कोविड-19 के नये मामलों का आना चिंताजनक है। अगर राज्य सरकार अभी भी नहीं जागी तो कोरोना और कैंसर लाइलाज हो जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की लापरवाही से जनता की जान पर बनती जा रही है।

Advertisement

कोरोना प्रदेश के कई जिलों में दस्तक दे चुका है, पर तैयारियां अधूरी हैं। ऑक्सीजन प्लांट खराब पड़े हैं। अधिकतर जिलों में कोरोना के टेस्ट तक शुरू नहीं हुए हैं। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का ‘स्वास्थ्य’ ही खराब चल रहा है। ऐसे में सरकार को इसमें तत्काल सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिएं। चूंकि लोगों की जान माल की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार इस जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती।

सैलजा ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट अब अव्यवस्था की भेंट चढ़ रहे हैं। हिसार के अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट 15 महीने से खराब पड़ा है। दूसरा प्लांट तो हैंडओवर के बाद एक दिन भी नहीं चला। यह कोई साधारण तकनीकी समस्या नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की नीति, नीयत और निगरानी की विफलता का सजीव प्रमाण है। एक ओर सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर रही है, दूसरी ओर न आइसोलेशन वार्ड हैं और न ही ऑक्सीजन की व्यवस्था।

 

Advertisement