मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार तीन तलाक को समाप्त कर सकती है तो लिव-इन रिलेशनशिप पर भी कड़े कदम उठाए : गिल

सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ने उचाना में 22 की महापंचायत का दिया न्योता
Advertisement

टोहाना 8 जून (निस)

सरकार जब तीन तलाक कानून को समाप्त कर सकती है तो लिव-इन-रिलेशनशिप जैसे नियमों पर भी कड़े कदम उठाए ताकि ऐसे नियमों के कारण समाज में फैली रही बुराइयों को रोका जा सके। यह बात सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिह समैन ने लव मैरिज एक्ट में संशोधन समेत कई अहम मुद्दों पर उचाना में 22 जून को प्रस्तावित महापंचायत का न्योता देते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कुछ कानूनी नियमों की आड़ लेकर युवक-युवतियां एक ही गांव और गोत्र में शादियां कर रहे हैं, जोकि वैज्ञानिक दृष्टि से भी उचित नहीं है। उपमंडल टोहाना में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए रणबीर गिल ने बताया कि लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक महिला और उसके प्रेमी की हत्या उसके ही पति द्वारा करने से 3 परिवार बर्बाद हो गए और दोनों बच्चों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया है। गिल ने केंद्र सरकार से लिव-इन रिलेशनशिप पर सख्त कार्रवाई कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि जब सरकार तीन तलाक को समाप्त कर सकती है, तो लिव-इन-रिलेशनशिप कानून पर भी पूर्नविचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खाप पंचायत इस मसले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मिली थी। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को सकारात्मक बताते हुए सहयोग की बात कही थी। रणबीर ने कहा कि उचाना में प्रस्तावित महापंचात का उद्देश्य यही है कि उपरोक्त कानून को खत्म नहीें किया जा सकता तो सरकार इसमें सकारात्मक बदलाव अवश्य करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 90 विधायकों को सर्व समाज की इस मुहिम का समर्थन देना चाहिए। रणबीर गिल ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के पंचों-सरपंचों, खाप प्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों को निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कॉलेज व यूनिवर्सिटी में जाकर युवाओं को भी साथ में जोड़ा जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news